देर शाम बाइक पर सवार युवक को अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर फिर मारी गोली
सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – फाग वाले दिन देर शाम बाइक पर सवार युवक को अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदा फिर मारी गोली।
झज्जर के गांव अछेज पहाड़ीपुर का रहने वाला था मृतक युवक।
पुरानी रंजिश के तहत दिया गया घटना को अंजाम।
घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या आधा दर्जन।
कार में सवार होकर आए थे बदमाश।
बीच रास्ते मृतक की बाइक को रुकवा कर सरेआम दिया घटना को अंजाम।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को नागरिक हस्पताल भिजवाया।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर इस कदर हैवी हुई की- की जान ले बैठी जी हां मामला है झज्जर के अच्छेज पहाड़ी पुर गांव का। जहां एक युवक की इस कदर हत्या की गई देखने वाले की रूह कांप उठे। युवक को पहले तो चाकू से गोदा उसके बाद गोलियों से छलनी कर दिया। मामला देर शाम का है जहां एक तरफ लोग फाग खेल रहे थे वहीं दूसरी तरफ एक युवक को मौत के घाट उतारा जा रहा था। मृतक युवक अखाड़े से पहलवानी कर बाइक से अपने घर जा रहा था।
जब युवक अछेज पहाड़ीपुर व छुछकवास मोड़ पर पहुचा तो, इसी दौरान 10 से 12 युवक बीट गाड़ी व दो बाइकों पर सवार होकर आए और इसी दौरान युवक की बाइक रुकवा उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इतना ही नहीं युवक के सिर पर तलवार से वार किया गया। हैवानियत की हद यहीं तक नहीं थम पाई बदमाशों ने युवक की छाती को भी गोलियों से छलनी कर दिया।
मृतक भीम निवासी अछेज पहाड़ीपुर ने मौके पर दम तोड़ दिया। परिजनों की माने तो दूबलधन व मलिकपुर गांव के युवकों साथ उसकी रंजिश थी, उन्ही पर उनका शक है। फिलहाल पुलिस 10 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।