सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले बिजली निगम प्रबंधन व हरियाणा सरकार के खिलाफ नगर के बिजली बोर्ड कार्यालय प्रांगन मे बुधवार को जेई व फोरमैनों ने काम छोड़ हड़ताल की। इस हड़ताल की अध्यक्षता जेई अजय कुमार ने की। हड़ताली जेई व फोरमैन की मांग थी कि एसडीओ पीडी कौशिक को बिना नोटिस दिए मुअतल किया गया है और उनके पास जो सफीदों शहर व पिल्लूखेडा का जो चार्ज था उसे बहाल किया जाए।
हरियाणा विद्युत निगम में कार्यरत्त जेई व एसडीओ का पदोन्नति कोटा 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए, जेई को टाईमबाऊंड स्केल प्रदान किया जाए, वेतन बढ़ाकर दूसरे राज्यो के समान वेतन दिया जाना चाहिए व कार्य के दबाव के अनुसार पदों को सृजन किया जाए। इस मौके पर जेई अजय ने बताया कि 19 से 23 सितम्बर तक स्टोर्स पर प्रदर्शन किया जाएगा और ना ही स्टोर्स से कोई सामान निकाला जाएगा। इसके अलावा 24 व 25 सितम्बर को पूर्ण रूप से हड़ताल रखी जाएगी।
Aluminium scrap utilization Aluminium scrap regulatory compliance Metal scrap yard operations
lasuna pills – order himcolin pills cheap himcolin sale