असंध,रोहताश वर्मा
जेसीआई असंध द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यअतिथि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनजीत पांचाल और वशिष्ठ अतिथि के रूप में महेंद्र पांचाल ने शिरकत की। डॉ रागनी के नेतृत्व में पीजीआई खानपुर से आई डॉक्टरों की टीम के सहयोग से शिविर में लगभग 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में
मुख्यअतिथि मनजीत पांचाल के साथ थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने भी रक्तदान किया वही शिविर मे सामाजिक कार्यकर्ता महीपाल दूहन ने 14 वी बार रक्तदान किया। पांचाल ने कहा कि आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। उन्होंने कहा कि रक्त दान सबसे बड़ा दान माना जा सकता है जब हम रक्तदान करते हैं तो हमारा रक्त उस व्यक्ति को चढ़ाया जाता है जो या तो किसी बीमारी से पीड़ित होता है जिसे खून की जरूरत होती है या फिर जिस की दुर्घटना होती है और उसे खून की जरूरत होती है उसी को हमारे द्वारा दिया गया रक्त चढ़ाया जाता है जिससे सामने वाले व्यक्ति की जान बचती है। इस अवसर पर प्रधान रविशंकर भारद्वाज, रणबीर सिंह राका, चंद्रशेखर राणा, मुकेश राणा, घनश्याम नंबरदार, संजीव कौशिक, करन, समाजसेवी महिपाल दूहन, दिलबाग मुंड, सुनील, दीपक पांचाल, रोहताश, पवन कुमार, दिलबाग सिंह एडवोकेट, आयुष आदि उपस्थित रहे।
Metal reclamation and repurposing Ferrous material regenerating Iron scrap repurposing center
Ferrous metal collection, Iron recovery and reprocessing, Scrap metal regeneration center
Aluminum scrap material recovery Aluminium recycling waste optimization Metal recycling and recovery center