हरियाणा

नारायणगढ़ में हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव से मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नारायणगढ़ के भगवान परशुराम मंदिर में विष्णु जी के छठे अवतार, शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूर्ण श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ, स्वस्ति वाचन मंत्र के साथ हुआ और समापन अटूट भंडारे के साथ किया गया। परशुराम सेवा दल के प्रधान अश्वनी बावा ने सभी श्रद्धालुओं व विशिष्ट अतिथियों को अपनी टीम के साथ भगवान परशुराम जी जी के चित्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम सेवादल के जिला प्रधान पंडित नरेन्द्र देव शर्मा ने की। शर्मा ने समारोह में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए भगवान परशुराम जी के जीवन के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे जानकारी देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य देव, देवी देवता और महापुरुष किसी एक समाज व जाति वर्ग के न होकर सर्वसमाज के होते हैं। इसी प्रकार भगवान परशुराम जी भी सर्वसमाज के आराध्य हैं। सेवादल के पूर्व प्रधान श्याम लाल कौशिक,हरीश शर्मा व तेजेश शौनक ने भगवान परशुराम जी की शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी। समारोह में सुरेश नम्बरदार, कांग्रेस नेता अशोक मेहता, राजीव मेहता, श्याम प्रकाश, अनिल चौधरी, आशु गुप्ता, सुमन गुप्ता, पार्षद राजेश धीमान, मनीष अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर तेज पाल शर्मा, माम चन्द कुराली, राजेन्द्र शर्मा, सतीश शास्त्री, विजय बक्शी, सुरेंद्र आर्य, ऋषि शर्मा, देवेंद्र शर्मा, संजीव कौशिक, विनोद शास्त्री, प्रदीप शर्मा, सुशील शर्मा, राज कुमार शर्मा, विकास शर्मा, ऋषि गौतम, तजेश शर्मा, हरीश शर्मा, सुरिन्द्र आर्य, चंद्रकांत शर्मा, कौशल शर्मा, नवीन शर्मा, श्याम लाल कौशिक, मोना पंडित, रोहित जोशी व विजय शर्मा सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button