हरियाणा

झज्जर बीडीपीओ कार्यालय पर जडा ताला

सत्यखबर,झज्जर ( संजीत खन्ना )

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

सरकार की ई-प्रणाली का लगातार सरपंच विरोध कर रहे है। झज्जर सरपंच एशोसिएशन ने झज्जर बीडीपीओ कार्यालय में ताला जड दिय और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए है। सरपंचो ने धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ई-प्रणाली का जताया । सरपंचो का आरोप है कि सरकार पंचायतो के अधिकारो को छिनने का काम कर रही है। सरंपचो का आरोप है कि तीन साल से ज्यादा का समय हो गया, सरकार द्वारा ग्रांट देना तो दूर की बात पंचायतो का अधिकारी छिन उन पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर रही है। सरपंचा ने मुख्यमंत्री के रवैया को भी अशोभनीया ठहराया। धरने पर बैठे सरपंच रामनिवास ने बताया कि उनका एक डेलिगेशन 27 तारीख को मुख्मंत्री के समक्ष मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री जी रवेया बेहद अशेाभनीय था। जिसका सरपंच ऐशासिएशन जमकर निंदा करती है। सरपंचो का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगे नही मानती है वो ऐसे ही धरने पर बैठे रहेेंगे। शुक्रवार केा बीडीपीओ कार्यालय में हुई तालाबंदी से लोगो के कार्य भी प्रभावित हुए।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button