सत्यखबर,सोनीपत (संजीव कौशिक )
जिले की थाना सदर सोनीपत पुलिस ने डब्बल मर्डर की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र दलेर सिंह निवासी राजलूगढी जिला सोनीपत का रहने वाला है। इस प्रकरण की विस्तत जानकारी देते हुए बताया कि गत 19 मार्च को विकास पुत्र नरेन्द्र निवासी आंवली हाल विष्णु नगर गोहाना ने थाना सदर सोनीपत मे शिकायत दी थी कि कृष्ण राठी व 5/6 नामपता नामालूम व्यक्तियो ने जमीनी विवाद को लेकर मेरे भाई विक्रम व मेरे पिता नरेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना का उक्त विकास के कथनानुसार कथन अकित कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दंड सहिता की धाराओ के अतर्गत थाना सदर सोनीपत मे अभियोग दर्ज किया गया। प्रबन्धक थाना सदर सोनीपत ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना के मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र दलेर सिंह निवासी राजलूगढी हाल सै0-15 सोनीपत को अग्रसैन चैक सोनीपत की सीमा से पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान गिरफतार आरोपी से घटना मे प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त एक और आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र दलेल सिंह निवासी राजलूगढी को कल सांय आई0टी0आई0 चैक सोनीपत की सीमा से गिरफतार कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी को आज न्यायालय मे पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना मे संलिप्त अन्य आरोपियो को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।
Metal scrap yard collection Ferrous material market outlook Iron resource recovery
Ferrous material market rates, Iron scrap reprocessing plants, Scrap metal salvage services
Aluminum scrap recovery Aluminium scrap recycling incentives Scrap metal reutilization center
Aluminium scrap trading platform Aluminium recycling contributions Metal reclaiming solutions