Assandh
डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारना निदंनीय-गोगी
सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – डॉक्टर द्वारा एक मरीज के परिजन को थप्पड़ मारने के मामले मे कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी ने कहा कि ये निदंनीय है जो डॉक्टर ने किया और बात कांग्रेस कार्यकर्ता की नही बात देश के एक आम नागरिक की है जो एक गरीब आदमी है। कांग्रेस नेता ने कहा […]
सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – डॉक्टर द्वारा एक मरीज के परिजन को थप्पड़ मारने के मामले मे कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी ने कहा कि ये निदंनीय है जो डॉक्टर ने किया और बात कांग्रेस कार्यकर्ता की नही बात देश के एक आम नागरिक की है जो एक गरीब आदमी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सिराजुद्दीन गरीब नहीं होता तो वो किसी बडे अस्पताल मे अपनी लडकी को दिखा सकता था और वो गरीब आदमी था तभी वो सरकारी अस्पताल मे गया। उन्होंने कहा कि थाने मे पुलिस वाले भी थप्पड़ नही मारते वो भी पता लगाने के बाद कार्रवाई करते है।
गोगी ने कहा कि विडियों मे कैमरे के सामने उन्होंने कहा कि मैने उसको थप्पड़ मारा और बाहर किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि खुद मान रहा है कि मैने जुल्म किया हैं लेकिन उसके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई। कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने कमरे के सामने कहा कि ये डॉक्टर बाहर की दवाइयां लिखता है जबकि सरकार का आदेश है कि कोई भी डॉक्टर बाहर की दवाईयां न लिखे। गोगी ने कहा कि इस अस्पताल की बहुत दिनों से शिकायते आ रही है और मरीजों के साथ दुरव्यवहार हो रहा है। कांग्रेस नेता ने सरकार मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए।
इस अवसर पर ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा ,पूर्व सिटी प्रधान जितेंद्र चोपड़ा ,पूर्व सरपंच साधा सिंह ,अरुण पंजाबी सहित अन्य मौजूद रहे।