Delhi
दलाल खाप की महापंचायत में पहुंचेगे राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी

सत्यखबर, दिल्ली
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच आज शुक्रवार को झज्जर की बड़ी खाप दलाल 84 की महापंचायत हो रही है। बहादुरगढ़ में बाईपास पर जहां ट्रैक्टर-ट्रालियों का जमावड़ा है वहीं पर महापंचायत के आयोजन के लिए बड़ा मंच लगाया गया है। बहादुरगढ़ बाईपास पर दलाल खाप की ओर से आयोजित महापंचायत में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। किसान नेता भी एक-एक करके आए आ रहे हैं। राकेश टिकैत व गुरनाम समेत अन्य किसान नेताओं में चढूनी पहुंच गए हैं तो बाकी के जल्द पहुंचने की उम्मीद है।
बता दे की सभी की नजर इस महापंचायत के मंच से होने वाले ऐलान पर टिकी हुई है। वैसे तो कई दिनों से अलग-अलग हिस्सों में महापंचायतों का दौर चल रहा है, लेकिन बहादुरगढ़ इस आंदोलन का एक अहम केंद्र है ऐसे में यहां पर इस तरह की महापंचायत पहली बार हो रही है। इसमें राकेश टिकैत समेत तमाम संयुक्त मोर्चे के नेताओं को बुलाया गया है।प्रदेश भर की खापों से इस महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया गया है। आंदोलन में शुरुआत से ही दलाल खाप सक्रिय है। टीकरी बॉर्डर पर भी खाप ने डेरा डाला हुआ है और बाईपास पर लगातार भंडारा चल रहा है। दलाल खाप ने यह तय किया है कि जिस मसले को लेकर यह महापंचायत हो रही है केवल उसी की बात की जाए। कोई राजनीतिक बात न हो