हरियाणा

नरवाना स्कूलों की 3100 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएगा राह क्लब

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- राह क्लब नरवाना के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने क्षेत्र की 3100 स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का ऐलान किया है। नव नियुक्त अध्यक्षा रेखा भारद्वाज, अनिल शर्मा व डा. बबीता गर्ग ने बताया कि राह क्लब की ओर से क्षेत्र में टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, हरियाणवीं फैशन शो व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत क्षेत्र के 50 स्कूलों की बेटियों को दुपट्टे से लेकर रोजमर्रा की जिन्दगी में काम आने वाली वस्तुओं के प्रयोग करके आत्मरक्षा की तकनीक सिखाई जाएगी। इस प्रोजक्ट के तहत क्षेत्र के स्कूलों में व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान बटियों को एकाग्रता से प्रहार करने, निहत्थे लड़ाई करने, हथियारों के विरूद्ध आत्मरक्षा, रोजमर्रा की चीजों जैसे दुपट्टा, बालपेन, हेयरपिन का उपयोग करके आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले संरक्षक राजाराम शर्मा के की मौजूदगी में समाजसेविका रेखा भारद्वाज को ऑवरऑल अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा सतीश कुमार व प्रवीन गोयल को उपाध्यक्ष, डा. बबीता गर्ग को महिला अध्यक्ष, अनिल शर्मा को सचिव, दीपक सिंगला, पूनित जैन को सह-सचिव, बनारसी देवी दनौदा को सांस्कृतिक सचिव, राजेश टांक को कोषाध्यक्ष, राजकुमार नैन, नरेन्द्र जेठी को सलाहकार मनोनित किया गया है।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button