सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में टैगोर निंबध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निंबध-लेखन प्रतियोगिता हेतु वर्तमान समय के ज्वलंत मुद्दों को शामिल किया गया, ताकि विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम के अध्ययन के साथ-साथ देश, समाज व वातावरण से जुड़े विषयों के बारे में अपने विचार खुलकर व्यक्त कर सके। प्राचार्य डॉ. रणबीर कौशल ने ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यही से भावी नेता, प्रशासक, अध्यापक पैदा होते हैं, जो आगे चलकर अपने देश व समाज में अपना अभूतपूर्व योगदान देते हैं। इसलिए विद्यार्थियो को इनमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ. जीवन चंद बक्शी ने बताया कि परिषद द्वारा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए भी निबंध लेखन व सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्नातक स्तर के निबंध लेखन प्रतियोगिता में पियूष ने प्रथम व रीना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा स्नात्तकोतर लेखन प्रतियेागिता में सुष्मिता ने प्रथम व कुसुम कुण्डू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रो. लाल सिंह, सज्जन कुमार, डॉ. निर्मला पराशर, रीना आदि मौजूद थे।