सत्यखबर असंध ( रोहताश मोहन ) – कैथल रोड स्थित विवेकानंद विद्या निकेतन में अंतर सदनीय चार दिनों तक चली वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आज सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्य अतिथि डाक्टर दलबीर सिंह काला डायरेक्टर स्पोर्ट्स कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र व विशिष्ट अतिथि श्री जे एस विर्क के द्वारा किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल रवि कुमार बाली व विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्डी महिला थाना प्रभारी नेहा राठी ने शिरकत की। मुख्य अतिथि कर्नल रवि कुमार बाली ने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोलते हुए कहा कि मुझे स्कूल के बच्चों में इतना अनुशासन और खेल के प्रति इनका जूनून देखकर बड़ी खुशी हुई ।
क्योंकि मेरा यह मानना था कि ग्रामीण क्षेत्र में जहाँ सुविधाएँ नाममात्र हैं क्या ऐसी प्रतियोगिताएँ करवाई जा सकती है। लेकिन स्कूल के प्रधानाचार्य प्रबंधक व सारे स्टाफ ने मिलकर जो इतना सुंदर व व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित किया है उसके लिए मैं इनको बहुत बधाई देता हूँ। और इस स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेल एक सुरक्षित करियर के रूप में लिया जा सकता है। आज हरियाणा खेलों का हब बन चूका है। वर्तमान में हरियाणा के अनेक खिलाडी शोहरत और पैसा कमा रहे है।
इस खेल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग लडकों में अरविंद जबकि लड़कियों में सलोनी , मिडिल वर्ग में जसमीत तथा जूनियर वर्ग में गुलशन और जतिन शर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया।
खेल प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे प्रथम सुभाष सदन, द्वितीय गाँधी सदन जबकि तीसरे स्थान पर तिलक सदन रहा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रीतम राणा, बलविंदर सिंह , संजीप, विक्रम , रेखा, मुख्याधयापिका गीता,सीनियर कोर्डिनेटर परवेश गर्ग, जूनियर कोर्डिनेटर हरविंदर कौर , पी आर ओ सुरेश शास्त्री व स्टाफ के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
खेल प्रतियोगिता के अंत में स्कूल प्रबन्धक महेन्द्र श्योकंद व प्रधानाचार्य विजय गौड़ ने कहा कि खेलो से जहां शरीर स्वास्थ्य रहता है वही खेलो मे खिलाड़ी मैडल जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते है। इस अवसर पर सरदार सुरिंदर सिंह,कुलदीप, नरेंद्र राणा, संजय राणा, जोगा सिंह, हरिचंद जिन्दल, व बच्चों के माता पिता उपस्थित रहे।
Scrap aluminium trading platform Aluminium recycling ecosystem Scrap metal reclamation and reutilization center