हरियाणा

पंद्रह दिवसीय योग शिविर का आयोजन, योग शिविर में गांव के सभी लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया

सत्यखबर,इंद्री (मैनपाल कश्यप  )

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

इंद्री के गांव  गांव बयाना में पन्द्र दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया इस योग शिविर में गांव के सभी लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। यह योग शिविर आर्य समाज बयाना के द्वारा हर वर्ष की भाती गांव में योग शिविर लगाकर लोगो को योग के बारे बताया जाता है की योग करने से क्या फायदा होगा।  योग शिक्षक सुशील शर्मा ने कहा की योग व् प्रणायाम करने शरीर में लगी हुई अनेक प्रकार की बीमारिया दूर होती व् हमारा शरीर स्वस्थ होता है उन्होंने कहा की यदि हमारे शरीर में कोई भी बिमारी लगी हुई है तो हम उसको दवाई न लेकर योग प्रणायाम करने शरीर की अनेक बिमारी छुटकारा मिल जाता है। योग निरीक्षिक भुवनेश ने कहा की यदि हम दवाई से अपने शरीर को ठीक करते है तो वह कुछ ही समय तक रहता है शरीर को दवाइयो की आदत पड़ जाती है लेकिन योग प्रणायाम करने से हमारा शरीर निरोग व् स्वस्त रहता है और मनुष्य लम्बे समय से बीमारियों बचा रहता है

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button