Haryana
पटवारियों को चार्जशीट किये जाने की यूनियन की निंदा की
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत 29 अक्तूबर को खेतों में पराली जलाने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही न करने पर पटवारियों को चार्जशीट करने पर पटवार/कानूनगो यूनियन ने निंदा की और इस कार्यवाही को गलत बताया। यूनियन के प्रधान सत्यनारायण की अध्यक्षता में हुई बैठक मे प्रस्ताव पास कर प्रशासन द्वारा खेतों में अवशेष […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत 29 अक्तूबर को खेतों में पराली जलाने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही न करने पर पटवारियों को चार्जशीट करने पर पटवार/कानूनगो यूनियन ने निंदा की और इस कार्यवाही को गलत बताया। यूनियन के प्रधान सत्यनारायण की अध्यक्षता में हुई बैठक मे प्रस्ताव पास कर प्रशासन द्वारा खेतों में अवशेष जलाने वालों की रिपोर्ट न देने पर पटवारियों को चार्जशीट करना पूरी तरह असंवैधानिक है। उन्होने कहा कि पांच पटवारियों के खिलाफ जो नियम-7 के तहत चार्जशीट तैयार की गई उसकी वो निंदा करते हैं। उन्होंने बताया कि चार्जशीट किए गए पटवारियों की फसलों के अवशेष जलाने की रिपोर्ट करने बारे गांव पीपलथा, जुलेहड़ा, मोहलखेडा, दनौदा कलां, कलौदा खुर्द में फसल अवशेष जलाने वालों की रिपोर्ट के लिए अन्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन प्रशासन ने पटवारियों पर कार्रवाई कर उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर दी, जो कि पूरी तरह गलत हैं। इस अवसर पर सत्यनारायण, सतपाल, कानूनगो रामकुमार, प्रमोद, पटवारी वीरेन्द्र, पवन, अमित सहित नरवाना तहसील के सभी पटवारी मौजूद रहे।