हरियाणा

पलवल के श्रेष्ठ तायल का सिविल सेवा परीक्षा में 73वां रेंक

सत्यखबर, पलवल (मुकेश कुमार) – न्यू कालोनी निवासी श्रेष्ठ तायल ने सिविल सेवा परीक्षा में 73वीं रेंक हासिल की है। जिला मे पहली बार इस सफलता पर श्रेष्ठ तायल को बंधाईया देने वालो का तांता लगा है ।

पर्यावरण मंत्री के क्षेत्र मोलाहेड़ा में दबंगों ने होलिका दहन की आड़ नष्ट किए दर्जनों हरे-भरे पेड़, ग्रीन बेल्ट में बनाई थी

सिविल सेवा परीक्षा मे 73वीं रेंक हासिल करने वाले श्रेष्ठ तायल ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की 2 वर्षो से तैयारी कर रहे थे। कड़ी मेहनत के चलते उन्हें सफलता हांसिल हुई है। श्रेष्ठ तायल ने कहा कि वो आईएएस और आईपीएस की बजाय आईआरएस में जाना पसंद करगें। क्यों कि उन्होंने इंकमटैक्स में काफी काम किया हुआ है। इसलिए राजस्व अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाऐं देगें। श्रेष्ठ तायल की माता नमिता तायल आरकीटेक्ट है तथा पिता आर.के.तायल सीए है। नमिता तायल व आर.के.तायल ने श्रेष्ठ तायल को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में आएंगे इतने हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button