सत्यखबर, पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – पिल्लूखेड़ा की मार्केट कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुंदर देशवाल ने की। जिसमें पिल्लूखेड़ा मंडल के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए। इसी कार्यक्रम के दौरान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया। जिसमें पिल्लूखेड़ा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस दौरान मुख्यवक्ता के रूप में मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतप्रकाश जामनी व राजवीर रोहिल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष मय रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यख सुंदर देशवाल, जिला सचिव किसान मोर्चा महेंद्र कालवा, मार्किट कमेटी चेयरमैन सतप्रकाश, मंडल उपाध्यक्ष रोहताश कुंडू, देवीलाल कुंडू, धर्मबीर देशवाल, कमेटी सदस्य सत्यनारायण पांचाल, जस्सु देशवाल, राजा गंगीली, सुमेर बैरागी एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
Metal waste separation Ferrous material supply Iron scrap recycling facility
Ferrous material disposal solutions, Iron scrap recycling industry, Scrap metal reprocessing center
Innovations in aluminium recycling Aluminium scrap trade regulations Metal reclaiming