पलवल, मुकेश
हरियाणा के जन स्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव दुधौला व पृथला में सब बूस्टर का शिलान्यास किया। इस मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा भी मौजूद थे।
जन स्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव दुधौला में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा नाबार्ड के तहत रैनीवैल परियोजना के अंर्तगत पलवल व फरीदाबाद जिले के 84 गांवों मीठे पानी की जल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि रैनीवैल योजना से पलवल जिले 67 गांव व फरीदाबाद जिले के 17 गांव लाभांवित होगें। रैनीवैल परियोजना पर 184.30 करोड़ रूपये खर्च किए जाएगें। उन्होंने बताया कि पलवल जिले के गांव दुधौला, धतीर, कैराका, रतीपुर, भनकपुर व पृथला में बुस्टिंग स्टेशन बनाए जा रहे है। पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है।
गांव दुधौला व पृथला में इन सब बूस्टरों से निम्र गांवों को नाबार्ड योजना के अंतर्गत 6 ग्राम समूह बुस्टींग स्टेशन पृथला जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मण्डल नं. पलवल में ग्राम पृथला, छपरौला, सहराला, गदपुरी ,हरफली व सोफ्ता तथा ग्राम समूह बुस्टींग स्टेशन दुधौला जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मण्डल पलवल के अंतर्गत दुघौला, आमरू, सहदपुर, पातलीखुर्द,पातली कलां,अगवानपुर, अलाहापुर,फिरोजपुर, बघौला,मीरपुर, नगला भिकू, सिंकदरपुर, भूर्जा, मदपुरी को पेयजल का लाभ मिलेगा।
बनवारी लाल ने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैनीवैल परियोजना का कार्य तेज गति से पूरा किया जाए। ताकि समय पर कार्य पूरा होने पर लोगों को योजना का लाभ मिल सकें।
इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी जनकराज, कार्यकारी अभियंता जगदीश जांगड़ा, उपमण्डल अधिकारी रणबीर सिंह, दुधोला गांव के सरपंच सुन्दर सहित गांव के पंच-सरपंच, ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
Industrial copper salvage Copper scrap importers Scrap metal branding
Copper cable reclamation, Metal waste reclamation methodologies, Copper scrap prices per pound