Haryana
प्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार: विकास कंसल
आम आदमी पार्टी युवा विंग ने किया रोड शो सफीदों : महाबीर मित्तल आम आदमी पार्टी की युवा विंग ने नगर में रोड शो किया। इस रोड़ शो की अगुवाई हलका युवा अध्यक्ष विकास कंसल ने की। इस रोड शो में लोकसभा संगठन मंत्री अनिल तुषिर, जिलाध्यक्ष राजकुमार, हल्का संगठन मंत्री भीम सिंह मलिक, हल्का युवा […]
आम आदमी पार्टी युवा विंग ने किया रोड शो
सफीदों : महाबीर मित्तल
आम आदमी पार्टी की युवा विंग ने नगर में रोड शो किया। इस रोड़ शो की अगुवाई हलका युवा अध्यक्ष विकास कंसल ने की। इस रोड शो में लोकसभा संगठन मंत्री अनिल तुषिर, जिलाध्यक्ष राजकुमार, हल्का संगठन मंत्री भीम सिंह मलिक, हल्का युवा शहरी अध्यक्ष राजयोगी, हल्का युवा ग्रामीण अध्यक्ष राजेश लाम्ब व हल्का युवा सचिव किरण शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। अपने संबोधन में विकास कंसल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर से मैदान में आ चुकी है और जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में काम किए हैं ठीक उसी प्रकार कार्य हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है और जरूरतमंदों व गरीबों के हितों के काम कर रही है। हरियाणा में आप सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष काम किया जाएगा। वहीं मजदूर, किसान, सेना, मातृशक्ति व अन्य सभी वर्गों के हितों के कार्य किए जाएंगें। हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान से किया वे अधिक से अधिक संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़े।