हरियाणा
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के रामलीला ग्राउंड में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के मकसद से ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतीभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों के बीच डांस, रागनी, गायन, लेखन व सांझी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में ब्लाक के 17 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
इस मौके पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरेश वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की प्रोजेक्टर शांति देवी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हर वर्ष आयोजित की जाती है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का हुनर बाहर निकलता है और उन्हे आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। इन कार्यक्रमों से बच्चे अपनी संस्कृति से रूबरू होते हैं और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं निरंतर होते रहने की आवश्यकता है।