Fatehabad
फतेहाबाद में 253 ग्राम हेरोइन व 1 लाख की नकदी के साथ नगर पार्षद का भाई काबू

सत्यखबर फतेहाबाद (राजेश भाम्भू) – फतेहाबाद की ठाकर बस्ती से पुलिस ने देर शाम एक स्कूटी सवार युवक को 253 ग्राम हेरोइन और 1 लाख की नकदी के साथ काबू किया। पकड़ा गया आरोपी कुलवंत जांगड़ा शहर के गुरूनानकपुरा इलाके का रहने वाला है। कुलवंत जांगड़ा फतेहाबाद के नगर पार्षद राजेश जांगड़ा का भाई है। पुलिस ने आरोपी कुलवंत जांगड़ा को शहर के ठाकर बस्ती इलाके से काबू किया। कुलवंत ठाकुर बस्ती इलाके से अपनी स्कूटी पर जा रहा था, पुलिस ने शक के आधार पर कुलवंत को रुकवाया और उसकी तलाशी ली। जिसके बाद कुलवंत की एक जेब से 253 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं दूसरी जेब से 1 लाख की नकदी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बताया गया है की कुलवंत नशे की सप्लाई की पेमेंट लेकर आया था। वही 1 लाख उसकी जेब में पुलिस को मिले हैं। फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हीरोइन और 1 लाख की नकदी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया। नगर पार्षद के भाई का नशा तस्करी में पकड़े जाने का मामला, पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली से हेरोइन लेकर आया था और इसका एक अन्य साथी भी इसमें शामिल है।