Haryana
बच्चों की सफलता के पीछे शिक्षकों का विशेष योगदान : पंकज गोयल
तरावड़ी, (रोहित लामसर)। भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी की ओर से संस्कृत पखवाड़े के तहत मिनर्वा कॉलेज तरावड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाखा की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह और शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मिनर्वा कॉलेज के एम.डी. हन्नी चौधरी ने की। कार्यक्रम में नगरपालिका के उप-चेयरमैन एवं उद्योगपति […]
तरावड़ी, (रोहित लामसर)।
भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी की ओर से संस्कृत पखवाड़े के तहत
मिनर्वा कॉलेज तरावड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाखा की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह और शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मिनर्वा कॉलेज के एम.डी. हन्नी चौधरी ने की। कार्यक्रम में नगरपालिका के उप-चेयरमैन एवं उद्योगपति पंकज गोयल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मंच संचालन समाजसेवी एवं सचिव राकेश हंस ने किया। सम्मान समारोह के तहत भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी की ओर से तरावड़ी समेत आसपास के स्कूलों के मेधावी बच्चों समेत स्टार स्टाफ सदस्यों को समाजसेवी स्वर्गीय सतपाल गोयल की याद में स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजकीय आदर्श मॉडल स्कूल, राजकीय सह-शिक्षा स्कूल, सिरी गुरु तेग बहादुर पब्ल्कि स्कूल, एस.एम.एस. मैमोरियल पब्लिक स्कूल, गीता मार्डन सीनियर सकैंडरी स्कूल, सरस्वती पब्लिक स्कूल, नरसिंह दास पब्लिक स्कूल, बृहमऋषि विद्या मंदिर समेत सभी स्कूलों के प्रिंसीपल एवं स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट की गई। इसके अलावा परिषद की ओर से इन सभी स्कूलों के 31 बच्चों को स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संबोधित करते हुए मुख्यातिथि पंकज गोयल ने कहा कि शिक्षक के बिना बच्चों का जीवन नही संवर सकता। एक शिक्षक बच्चों के बचपन को संवारने का काम करते हैं। उन्होने कहा कि सम्मान देने से हौंसले बुंलद होते हैं। इस दौरान भाविप के अध्यक्ष मनोज चौधरी व सचिव राकेश हंस और योगेश मिड्डा ने बताया कि भाविप की ओर से संस्कृत पखवाड़ा मनाया गया। जिसके तहत कार्यकम्र आयोजित किए गए। इस अवसर पर हन्नी चौधरी, गुरविंद्र चावला, अध्यक्ष मनोज चौधरी, सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश हंस, कार्यक्रम संयोजक योगेश मिड्डा, शेखर चौधरी, विनोद गोयल, विजय सिंगला, अंकुर गुप्ता, रामनिवास बंसल, राकेश शर्मा, बालकृष्ण त्रिपाठी, गुलाब सिंह, राकेश भाटिया, के.एन. गाबा व मनीषा गुप्ता समेत सभी स्कूलों के सभी स्टाफ सदस्य व सभी बच्चे मौजूद रहे।