सत्यखबर फरीदाबाद ( मनोज सूर्यवंशी ) – त्यौहारों को लेकर सक्रिय होने वाले मोलावट खोरों को लेकर बल्लभगढ़ स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है जिसका ताजा उदाहरण बुधवार को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद बल्लभगढ़ के मेन बाजार में उस वक्त देखने को मिला जब बल्लभगढ़ मान सिंह की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर की जानी-मानी मिष्ठान की दुकानों से खाने पीने की चीजों के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेज दिया बल्लभगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डॉ मानसिंह की माने तो इस बार किसी भी मिलावट खोर को नहीं बख्शा जाएगा उन्होंने बताया कि खाने पीने की चीजों में मिलावट करने वालों की जानकारी देने वालों के नाम भी स्वास्थ्य विभाग गुप्त रखेगा साथ ही उन्होंने स्वाथ्य विभाग में मिलीभगत की तमाम अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया ।
Scrap aluminium market analysis Aluminium recycling raw material sourcing Scrap metal shipping
Scrap metal reselling Ferrous waste processing Iron scrap transportation services
Ferrous waste handling, Iron recovery and recycling, Scrap metal assessment