सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। इससे वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने दुकानों के आगे कई फुट तक स्टाल लगाकर सामान बेचा जा रहा है। इससे बाजार की सड़के संकरी हो गई हैं। शहरवासी दिलबाग मोर, राजेश कुमार, राजबीर, सुनील शर्मा आदि का कहना है कि दुकानदारों द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि धान और कपास का सीजन चला हुआ है, जिससे ट्रैक्टर-ट्रालियां शहर के अन्दर से गुजरती हैं, इससे जाम लगने की स्थिति पैदा हो जाती है।
वहीं दुकानदारोंं द्वारा किया अतिक्रमण भी जाम का कारण बन जाता है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा अतिक्रमण भगतसिंह चौक और रेलवे रोड़ पर है। उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण प्रशासन की नाक नीचे हो रहा है, लेकिन प्रशासन इससे अनजान बना हुआ है। जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि त्यौहार के सीजन को देखते हुए दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया जाये, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
शहर में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटवाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। अगर दुकानदारों ने अब भी अतिक्रमण किया हुआ है, तो नप कर्मचारियों की सहायता से अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा।
Metal reclaiming and salvage Ferrous material recovery solutions Iron waste reutilization services
Ferrous material recycling traceability, Iron scrap reprocessing strategies, Metal residue recycling
Aluminium recycling technologies Aluminium scrap sales negotiations Scrap metal disposal regulations
Dear site owner, kudos on the outstanding design and informative content on your website. Your commitment to excellence shines through. I’m reaching out to share a battery recycling opportunity that can complement your sustainability goals beautifully Battery recycling for income Toodle pip, and may strength surround you