Assandh
बालपबाना गांव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की मंडल स्तरी बैठक का आयोजन
सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – कस्बे के बालपबाना गांव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की मंडल स्तरी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ आने वाले चुनावों को लेकर व पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजीत पाचांल ने शिरकत की। इस […]
सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – कस्बे के बालपबाना गांव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की मंडल स्तरी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ आने वाले चुनावों को लेकर व पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजीत पाचांल ने शिरकत की। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में पोल्ट्री फार्म की वजह से फैल रही मक्खियों की समस्या को भी रखा। इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि मक्खियों के कारण गांव में बिमारियां फैल रही है। जिसकी शिकायत उवह प्रशासन को कर चुके हैं लेकिन कोई समाधा नही हो रहा है। जिस पर मंजीत पांचाल ने कहा कि इस समस्या को लेकर वह जल्द ही उपायुक्त से मिलेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंजीत पांचाल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हरियाणा आरक्षण की आग में जल रहा था तब अरविंद केजरीवाल ने कभी भी न तो हरियाणा का दौरा किया ओर न ही उस मामले में कोई ब्यान दिया। उस समय सिर्फ राजकुमार सैनी ने ही प्रदेश की आम जनता की आवाज उठाई थी। आज बालपबाना गांव में फैल रही मक्खियों पर वह चिंता जता रहे हैं। पांचाल ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं उनका यह दौरा सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए हो रहा है। मंजीत पांचाल ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी अब आम आदमी की पार्टी नही रह गई है।
इस पार्टी में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है केजरीवाल ने मोटी रकम लेकर लोगों को राज्य सभा भेजा। पार्टी में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण ही उनके विधायक व मंत्री पार्टी को छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि असंध के साथ पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में राजकुमार सैनी के नेतृत्व में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की सरकार बनेगी।