उकलाना:अमित
हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने कहा कि राज्य में प्रति माह 200 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रति यूनिट अब सिर्फ 2.50 रुपए देना होगा। पहले यह दर 4.50 रुपए प्रति यूनिट थी। इसके साथ ही 50 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों के लिए यह दर दो रुपए प्रति यूनिट होगी। नए दरों से हरियाणा के 41 लाख बिजली उपभोक्ताओं का लाभ होगा। इससे गरीब तबके और निम्न आय वर्ग के लोगों का बिजली बिल काफी कम हो जाएगा। नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होगी। इन दरों से हर माह 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 437 रुपए की प्रतिमाह बचत होगी। इससे जनता को फायदा होगा। इस मौके पर निगरानी कमेटी के चेयरमैन रामफल नैन, दीपक गोयल उपस्थित रहे।
Aluminium waste emissions Scrap aluminium trade associations Scrap metal rejuvenation