सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एससी, एसटी कानून में बदलाव को लेकर जहां सवर्ण जाति द्वारा भारत बंद के समर्थन किया हुआ था। वहीं सवर्ण जाति के पक्ष में बिनैण खाप ने भी भारत बंद का समर्थन करते हुए ऐतिहासिक चबूतरे पर बैैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता खाप के प्रधान नफे ङ्क्षसह नैन ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान नफे सिंह नैन ने कहा कि एससी, एसटी कानून में बदलाव करने की आवश्यकता है, क्योंकि कई बार इस एक्ट का नाजायज रूप से इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें बेकसूर व्यक्ति फंस जाता है। इससे उसकी जिन्दगी बर्बाद हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि एससी, एसटी एक्ट मामले में पहले पूर्ण रूप से जांच होनी चाहिए और उसके बाद कारवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार इस मामले में जल्द ही कोई आवश्यक कदम नहीं उठाती, तो बिनैण खाप आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेगी। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि जब तक एससी, एसटी एक्ट कानून में बदलाव नहीं होता, तब तक वे चुप बैठने वाले नहीं हैं, इस बारे मेें लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर प्रैस प्रवक्ता रघबीर नैन, बलवान नैन, सत्यवान नैन, अंग्रेज सिंह, मोदी, अशोक, दीपक, पाला राम आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Aluminium scrap taxation Aluminium scrap processing optimization Scrap metal price volatility
Aluminium scrap verification Scrap aluminium sustainable development Scrap metal reclaiming depot