अपनी कार्यशैली के दम पर भाजपा बनी प्रदेश नहीं बल्कि देश की जनहितैषी पार्टी: अमित माधोगढिय़ा
सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा)
बीजेपी ने दिखाया एक ओर कारनामा, विधानसभा क्षेत्र महेंद्रगढ़ को मिली 28 लिंक सडक़ मार्गों को सौगात। इस बारे में खुशी जाहिर कर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा युवा मोर्चा महेंद्रगढ़ उपाध्यक्ष अमित भारद्वाज माधोगढ़ ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की कार्यशैली से आज प्रत्येक वर्ग खुश है क्योंकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने प्रत्येक वर्ग को समान रखते हुए उनके हितों में कार्य किया है। आज अपनी इसी कार्यशैली के दम पर प्रदेश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में भाजपा जनहितैषी बन चुकी है। जहां एक ओर पार्टी सशक्त योजना बनाकर विकास कार्य करवा रही है, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है जिनकी मांग लंबे अरसे से चली आ रही है तथा पूर्व की किसी भी सरकार में पूर्ण नहीं किए गए थे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा क्षेत्र में जो विकास कार्य करवाए गए, वह शायद ही किसी अन्य सरकार द्वारा करवाए गए हों। अगर रोजगार की बात की जाए तो हरियाणा सरकार द्वारा काबिलियत व पारदर्शिता के आधार पर युवाओं के लिए नौकरियों की छड़ी लगाई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर भाजपा सरकार ने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 28 लिंक सडक़ मार्गों की सौगात दी है। जो विभिन्न गांवों को आपस में जोडऩे का कार्य करेंगी। भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियां बहुत अच्छी हैं तथा आज जनता अपने आप को स्वतंत्र महसूस कर रही है।
इन सडक़ मार्गों का होगा निर्माण:
- ढाणी कुम्हारान से जवाहर नगर
- जांट से बवाना
- माधोगढ़ से डिगरोता
- बसई से नौताना
- सतनाली बास से नंगला
- ढाणी कुम्हारान से श्यामपुरा
- बारड़ा टी-प्वाइंट से जेरपुर
- निंबी से पहाड़वास
- जांट से बसई
- कुराहवटा से खातोदड़ा
- खातोदड़ा से निंबेहड़ा
- कुकसी से श्यामपुरा
- देवास से कोथल खुर्द वाया पीपलीवाली
- सुरजनवास खेड़ा से बुचावास वाया नांगल हरनाथ
- झुक से लावन
- बवानिया से झिंगावन
- मालड़ा से अघिहार
- कुराहवटा से खातोदड़ा
- राजावास से बलाना
- बलाना से सतनाली मुख्य सडक़ मार्ग
- सोहला से बाबा देवदास मंदिर
- डिगरोता से बाबा पुरूषोत्तमदास मंदिर
- खैरोली से गुलावला वाया बैरावास
- बैरावास से निहालावास
- बारड़ा टी-प्वाइंट से राजस्थान बार्डर
- नंगला से लोहारू वाया खेतसिंह ढाणी
- बलायचा से ढाढोत
- नंगला से जवाहर नगर
Metal waste market analysis Ferrous material corporate social responsibility Iron waste collection
Ferrous material recycling machinery maintenance, Iron recycling, Scrap metal waste reduction initiatives
Aluminum scrap buyer Aluminium scrap health and safety Metal scrap treatment