Haryana
भारत जानो प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित
सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही सामाजिक संस्था द्वारा हाल ही में यहां आयोजित की गई भारत को जानो प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर विजेता रहे बच्चों को नगर के गुरू गोबिंद सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल […]
सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही सामाजिक संस्था द्वारा हाल ही में यहां आयोजित की गई भारत को जानो प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर विजेता रहे बच्चों को नगर के गुरू गोबिंद सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने की। बता दें कि इस प्रतियोगिता में इस स्कूल की निधि व खुशबू ने भाग लिया था और तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसी कड़ी में स्कूल प्रांगण में ही 5वीं से 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों के बीच कबड्डी मैच भी करवाया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में छठी व सातवीं कक्षा प्रथम रही।
प्रथम आने वाले बच्चों को स्कूल के चेयरमैन गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने सम्मानित किया। अपने संबोधन में गुलाब सिंह किरोडीवाल ने कहा कि प्रतियोगिताएं जीवन का हिस्सा है और हमें प्रतियोगी बनकर प्रतियोगिताओं के साथ आत्मसात करना चाहिए। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से आदमी दृढ़ बनता है और सफलतापूर्वक अपने जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ा सकता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे बढ़-चढक़र प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें।