Haryana
मंडी में शीघ्र पहुंचेगा किसानों का बासमती 1509 धान
निसिंग, सोहन क्षेत्र में किसानों का अगेती बासमती 1509 धान पकान के नजदीक है। जिसका एक सप्ताह बाद बिक्री हेतु अनाजमंडी में पहुंचने का अनुमान है। जबकि 15 जून के आसपास रोपाई की गई अगेती पीआर धान की बालियां भी वजनदार बनी हुई है। जिनमेें दानों का विकास हो रहा है। जिसके इसी माहे मंडी में […]
निसिंग, सोहन
क्षेत्र में किसानों का अगेती बासमती 1509 धान पकान के नजदीक है। जिसका एक सप्ताह बाद बिक्री हेतु अनाजमंडी में पहुंचने का अनुमान है। जबकि 15 जून के आसपास रोपाई की गई अगेती पीआर धान की बालियां भी वजनदार बनी हुई है। जिनमेें दानों का विकास हो रहा है। जिसके इसी माहे मंडी में पहुंचने का अनुमान है। वहीं अनाजमंडी में मार्केट कमेटी की ओर से धान के सीजन से पूर्व की जाने वालीे तैयारियां जोरों से चल रही है। जिनका एक दो दिन में पूरा किए जाने का अनुमान है। मंडी सुपरीवाईजर जसमेर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से किसानों को मंडी में मुहैया की जाने वाली बिजली, पानी, सडक़ व शौचालयों सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं लगभग दुरूस्त की जा चुकी है। यदि कोई कार्य शेष होगा तो शीघ्र पूरा कर लिया जाऐगा। मंडी मेें किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जाऐगी। बीते दिनों मार्केट कमेटी कार्यालय में धान के कबाड़ की बोलीे करवाकर उच्च बोलीदाता को ठेका भी दिया जा चुका है। जबकि बीते कई दिनों से मंडी में साफ सफाई का कार्य प्रगति पर है।
हांलाकि महंगाई के इस दौर मेें अनाजमंडी में मजदूरी कर अपना गुजारा करने वाले मजदूर बेसब्री से मंडी में धान पहुंचने का इंतजार कर रहे है। ताकि उन्हें मजदूरी के लिए कहीं भटकना न पड़े। जिससे उन्हें मंडी में नियमित काम मिल सकेगा। मंडी में धान की आवक शुरू होते ही लिफिटंग का काम चालू होने से ट्रक चालकों का इंतजार भीे खत्म हो जाऐगा। वहीं राईस मिलों में काम करने वाले लोगों को मजदूरी मिलेगी। इन दिनों बिहार से धान की कटाई करने वाले मजदूरों की टोलियां अपने पुराने ठिकानों पर लौटने लगी है।