सत्यखबर, नरवाना(सन्दीप श्योरान) :-
एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी डा. किरण सिंह की अध्यक्षता में पुनर्निरीक्षण समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पुनर्निरीक्षण अभियान से जुड़े तमाम अधिकारियो तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र मे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण अभियान 31 अक्तूबर तक चलाया जायेगा। अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों में नए वोट बनाना तथा शुद्धिकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान में 22-23 सितम्बर तथा 13-14 अक्टूबर विशेष तारीख निर्धारित की है। इन तिथियों को सभी बीएलओ अपने बूथ पर मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि नए वोट बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 6 तथा वोट कटवाने बारे फॉर्म 7 तथा नाम व पता की त्रुटि के शुद्धिकरण करने बारे फॉर्म 8 प्रयोग किया जायेगा। अभियान के दौरान प्रापत दावे या आपत्तियों का निपटान 30 नवम्बर को किया जायेगा। एसडीएम ने सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों से लोगो को वोट बनवाना के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों से भी अपने स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए और गांव और शहर में मुनियादि करवाने बारे कहा, ताकि 18 वर्ष का प्रत्येक व्यस्क वोट बनवा सके। बैठक में नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, बीईओ जगदीश चंद्र, राममेहर जेई, धर्मबीर कानूनगो, सुमन सुपरवाइजर, बजिन्दर सुरजेवाला, कैलाश सिंगला आदि मौजूद रहे।
Metal scrap recycling solutions Ferrous material recycling safety measures Scrap iron transportation
Ferrous material reclamation services, Iron scrap logistics services, Metal recycling certifications
Aluminium recycling material testing Recycling aluminium material handling Scrap metal reclamation company