सत्यखबर, सफीदो
आज सफीदों के महर्षि दयानंद विद्या मंदिर स्कूल में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की मुख्यशिक्षिका गीतांजलि कंसल ने की व स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सबसे पहले मुख्यशिक्षिका गीतांजलि कंसल व चेयरमैन विनोद कंसल ने ध्वजारोहण किया व बच्चों व स्टाफ में लड्डू वितरित किये। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इसके बाद स्कूल की एक टीम स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित सफीदों प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया व बहुत ही सुंदर डांस प्रोग्राम पेश किया जिसे देख वहां मौजूद SDM, DSP, तहसीलदार व अन्य गणमान्य लोगों ने उनकी भूरी भूरी प्रसंशा की व नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।