सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने नागरिक अस्पताल की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सुमन बेदी के अचानक नागरिक अस्पताल का दौरा करने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और जिसकी जो ड्यूटी थी, वे संभालते नजर आये। सुमन बेदी ने सबसे पहले कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चैक किया और रजिस्टर में खाली छोड़े गये खानों का स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी छुट्टी पर होता है, तो उसकी रजिस्टर में छुट्टी दिखाई जाये।
इसके बाद उन्होंने महिला वार्ड का दौरा किया और गर्भवती महिलाओं को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में कोताही नहीं होनी चाहिए, अगर इसमें कोई कोताही बरतती गई, तो कर्मचारी जिम्मेवार होंगे। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया, कि पहले के किये गये दौरे से बेहतर सफाई की गई है। उन्होंने टंकी के पानी को पीकर चैक किया। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में गरीब लोग इलाज करवाने आते हैं, इसलिए उनको बेहतर सुविधाएं मिले, यह प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को वर्दी में न होने पर लगाई फटकार
हरियाणा महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने आउटसोर्सिंग पर विभिन्न पदों पर लगे कर्मचारियों की क्लास ली। उन्होंने कर्मचारियों को वर्दी में न होने पर फटकार लगाते हुए कहा कि वर्दी पर न होने से आमजन को पता नहीं लग पाता कि कौन कर्मचारी हैं। उन्होंने एजेंसी द्वारा जारी पहचान पत्र को गले में डालने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ओपीडी कक्ष में लगे कर्मचारियों की शिकायत मिल रही है, कि वो लड़कियों या महिलाओं को देखकर उनका नंबर पहले लगा देते हैं। जिससे अन्य मरीज जो काफी लंबे समय से लाइन में लगे हुए हैं, वो खड़े रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगली बार नागरिक अस्पताल का दौरा करने पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी वर्दी व पहचान पत्र के साथ होने चाहिए।
Metal reuse Ferrous material recycling branding Scrap iron handling
Ferrous scrap yard management, Iron scrap processing facility, Metal scrap yard
Aluminium scrap trading dynamics Scrap aluminium material repurposing Metal scrap transportation logistics