सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने गांव कालवन व धमतान साहिब के राजकीय कन्या स्कूल का दौरा किया तथा छात्राओंं को अपराधों के खिलाफ खड़े होने के लिए जागरुक किया। सुमन बेदी ने शौचालय का निरीक्षण किया। सुमन बेदी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके साथ छेडख़ानी हो रही हो, तो कभी भी चुप नहीं बैठना चाहिए, बल्कि अपने माता-पिता को इस बारे में बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराध तभी बढ़ता है, जब चुपचाप उसको सहन किया जाता है। उन्होंने छात्राओं को दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में बताया कि 1091 नंबर पर कॉल कर अपने साथ होने वाली घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस छात्राओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए हरदम तैयार है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा महिला आयोग की स्थापना की गई है। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश नैन, सुरेश नैन, मनदीप चहल, सतीश कालवन, वेद प्रकाश, ताराचंद बलियाली, रणधीर नैन आदि मौजूद रहे।
Scrap metal processing and recycling Ferrous material handling Iron waste reclaimer
Ferrous material reprocessing, Iron scrap processing services, Metal recyclable waste management
Scrap aluminium recovery Aluminium scrap theft prevention Scrap metal recovery depot