सत्यखबर,फरीदाबाद(रुपेश )
निगम प्रशासन द्वारा 47 सफाई कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस दिए जाने और 688 कर्मचारियों को अभी तक निगम के रोल पर न रखने से नाराज कर्मचारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका कर्मचारी संघ के बेनर तले गेट मिटिंग करके अपना रोष प्रकट कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो दो अप्रेल से सफाई व सीवर कर्मचारी पूरे शहर का चक्का जाम कर देगें। सफाई नहीं करेगें और इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। निगम मुख्यालय के गेट पर नारेबाजी कर रहे ये निगम के सफाई कर्मचारी है, जो पिछले तीन दिनों से अपनी मांगों को लेकर लगतार धरना- दर्शन कर रहे है। इनका कहना है कि काफी आंदोलन के बाद निगम प्रशासन ने उन्हे बैठक करके भरोसा दिलाया तथा 688 कर्मचारियों को निगम के रोल पर लिया जायेगा। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया है, बल्कि उपर से 47 सफाई कर्मचारियों को निगम प्रशासन ने कारण बताओं नोटिस और जारी कर दिए है। एलटीसी की मांग भी प्रशासन ने पूरी नहीं की है। अगर निगम ने जल्द उनकी समस्या का समाधान बातचीत से नहीं किया तो वे दो अप्रेल से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था का चक्का जाम कर देगें।
Scrap metal reprocessing Ferrous material waste transportation Iron and steel scrapping and reprocessing
Ferrous processing and recycling, Scrap iron reclaiming solutions, Scrap metal reclamation and reutilization
Copper scrap purification processes Copper alloy sorting Metal waste transportation services
Copper cable scrap demand and supply, Scrap metal documentation, Scrap Copper grades
Hello! Your website is commendable. Help us spread the word about responsible battery disposal by partnering with us Clean energy Keep the faith, and goodbye, and may love be your faithful friend