Haryana
युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों उपमंडल के गांव सिंगपुरा से एक युवक के गुम होने का समाचार प्राप्त हुआ है। युवक के पिता श्यामलाल ने सफीदों पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसका लडक़ा विक्रम (22) सुबह अपनी मर्जी से घर से बिना बताएं कहीं चला गया लेकिन वह घर पर […]
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों उपमंडल के गांव सिंगपुरा से एक युवक के गुम होने का समाचार प्राप्त हुआ है। युवक के पिता श्यामलाल ने सफीदों पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसका लडक़ा विक्रम (22) सुबह अपनी मर्जी से घर से बिना बताएं कहीं चला गया लेकिन वह घर पर वापिस नहीं लौटा। विक्रम के वापिस ना लौटने की स्थिति में उसे आसपास व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पाया। श्यामलाल ने पुलिस से उसके बेटे को जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है। श्यामलाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सफीदों पुलिस विक्रम की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।