सत्य खबर सिरसा (दिनेश घनघस) – सिरसा में आज वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर मैराथन रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर ने शिरकत की। मैराथन रन फॉर यूनिटी में सीएम मनोहर लाल खुद लोगो के साथ खूब दौड़े। इस मैराथन में लोगो का उत्साह देखते ही बनता था , मैराथन में खुद लोगो को इस कार्यक्रम के लिए उत्साहित करते दिखाई दिए। मैराथन रन फॉर यूनिटी में नशे के खिलाफ संदेश दिया गया। सीएम ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सिरसा की मैराथन रन फॉर यूनिटी में लोगो का उत्साह दिख रहा था। उन्होंने कहा कि मैराथन में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। ये मैराथन हरियाणा की सबसे बड़ी मैराथन थी। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश में एकता अखंडता का सन्देश दिया था।
Aluminium recycling capacity Aluminium scrap processing methods Scrap metal market trends