Haryana
राजनीति के मायने बदल सकते हैं युवा – सचिन बुढऩपुर
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस के युवा नेता सचिन बुढऩपुर ने कहा कि युवा वर्ग देश की रीढ़ की हड्डी हैं। यदि युवा वर्ग चाहें तो राजनीति के मायने बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि वह राजनीति में ज्यादा से ज्यादा दिलचस्पी लेते हुए हिस्सा […]
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस के युवा नेता सचिन बुढऩपुर ने कहा कि युवा वर्ग देश की रीढ़ की हड्डी हैं। यदि युवा वर्ग चाहें तो राजनीति के मायने बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि वह राजनीति में ज्यादा से ज्यादा दिलचस्पी लेते हुए हिस्सा लें, ताकि युवाओं को भी राजनीति के बारें में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो। जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस के युवा नेता सचिन बुढऩपुर तरावड़ी के गुरुद्वारा रोड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बातचीत के दौरान सचिन बुढऩपुर ने कहा कि युवा वर्ग राजनीति का नया रूप है। राजनीति में युवाओं के चाहिए कि वह जरूर हिस्सा लें और आगे आएं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे जैसी गिरफ्त को छोडक़र राजनीति में किस्मत अजमानी चाहिए, ताकि राजनीति में युवाओं को आगे आने का मौका मिल सके। इस अवसर पर सचिन बुढऩपुन के साथ कई युवा नेता मौजूद रहे।