Haryana
राधेश्याम गऊ आश्रम गऊशाला के चेयरमैन बने राजेश गोयल
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- राधेश्याम गऊ आश्रम ट्रस्ट के गऊशाला के प्रांगण में सभी कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजेश गोयल को गऊशाला का चेयरमैन नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने राजेश गोयल को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गऊशाला कार्यकारिणी के […]
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- राधेश्याम गऊ आश्रम ट्रस्ट के गऊशाला के प्रांगण में सभी कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजेश गोयल को गऊशाला का चेयरमैन नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने राजेश गोयल को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गऊशाला कार्यकारिणी के संरक्षक प्रद्युमण शर्मा, प्रधान डॉ. सुदर्शन सिंगला, सचिव राजेन्द्रपाल महाशय, सदस्य भारतभूषण गर्ग, अजय गुप्ता, मि_न लाल, चन्द्र गोयल, जयप्रकाश जैन, हंसराज समैण, जयदेव बंसल, बीनू बंसल आदि ने बधाई दी।
\नवनियुक्त चेयरमैन राजेश गोयल ने कहा कि वे अपने इस पद की गरिमा बनाकर रखेंगे और गऊओं की सेवा की दिन-रात तैयार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि गऊओं की सेवा के लिए लोगों को भी आना चाहिए, ताकि बीमार गऊओं की अच्छी सेवा हो सके। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम आ रहा है, इसलिए उनको सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक इंतजाम किये जायेंगे।