हरियाणा

राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन

सत्यखबर,गन्नौर, (कपिल शर्मा)

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

उज्जैन में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को चिरस्मी गांव में हरियाणा की सीनियर व जूनियर टीमों के लिए खिलाडियों का ट्रायल हुआ। नेशनल स्पोटर््स डेवलपमेंट एसोसिएशन ने दोनों वर्गों के करीब १६ खिलाड़ियों का चयन किया। सीनियर वर्ग में सुमित शाहपुर तगा, दीपक चिरस्मी, आशीष सफियाबाद, मोहित बड़ी, हरीश चिरस्मी, सुमित चिरस्मी, शिव चिरस्मी, अशोक चिरस्मी का चयन हुआ। जबकि  जूनियर वर्ग में मोहित गोहाना, नितिन गोहाना, अतुल गोहाना, आशीष गन्नौर, सावन चिरस्मी, राहुल चिरस्मी, साजन चिरस्मी, अमन चिरस्मी का चयन हुआ। इस दौरान समाजसेवी देवेंद्र कादियान व प्रो कबड्डी के खिलाड़ी संदीप नरवाल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कादियान व नरवाल ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कादियान ने कहा कि कबड्डी खेल मिट्टी से जुड़ा खेल है। प्रदेशभर से कबड्डी खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे है। जो प्रदेश का नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर रोशन कर रहे हैं। प्रो कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल ने भी खिलाड़ियों को खेल से जुड़े महत्सपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर सुखदेव मान, हरिओम कौशिक, सरंपच राजेश छिक्कारा, सोनू वर्मा, रामकुमार, सुरेंद्र, धर्मेंद्र, सुबे सिंह, सतबीर, सुरेश, रिंकू छिक्कारा, विशाल, राजबीर आदि मौजूद रहे।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button