Haryana
रोड़वेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – रोडवेज तालमेल कमेटी द्वारा प्रस्तावित दो दिवसीय चक्का जाम के मद्देनजर मंगलवार को सफीदों रोड़वेज प्रांगण में चक्का जाम रहा। इस मौके पर कर्मचारियों ने यहां धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पहले दिन की हड़ताल की अध्यक्षता सब डिपो प्रधान जसवीर गुज्जर ने की। अपने संबोधन में […]
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – रोडवेज तालमेल कमेटी द्वारा प्रस्तावित दो दिवसीय चक्का जाम के मद्देनजर मंगलवार को सफीदों रोड़वेज प्रांगण में चक्का जाम रहा। इस मौके पर कर्मचारियों ने यहां धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पहले दिन की हड़ताल की अध्यक्षता सब डिपो प्रधान जसवीर गुज्जर ने की। अपने संबोधन में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हठधर्मिता व तानाशाही अपनाते हुए रोडवेज में 720 निजी बसों को परमिट जारी कर दिए।
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार 720 निजी बसों के परमिट निरस्त नहीं कर देती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रोडवेज कर्मचारियों पर सरकार ने कोई सख्ती दिखाने की कोशिश की तो इस आंदोलन को ओर तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से जय चंद सैनी, राजेंद्र सिंह राणा, सत्यनारायण शर्मा, रविंद्र पाजू रामकरण, जसवीर मलिक, मुकेश प्रधान, राजेश उरलाना, कृष्ण मलिक, सत्येंद्र मलिक, विक्रम खान, सतपाल शर्मा, जयसिंह बिटानी, जितेंद्र भारद्वाज, राजबीर अत्री व सीताराम पांचाल मौजूद थे। इस हड़ताल के मद्देनजर बस स्टैंड पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा।