सत्यखबर, सफीदों – पिल्लूखेड़ा के विवेकानंद स्कूल में आज खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को टीके लगाये। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य विक्रम कुंडू ने कहा की हमें अपने स्वास्थ्य एवं खानपान का विशेष ध्यान रखना चहिये। सरकार द्वारा इस प्रकार के अभियान बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि खसरा व रूबेला जैसी बीमारियाँ बड़ी गंभीर होती है. अगर समय पर ध्यान न दिया जाय तो ये बीमारियाँ जीवन के लिए अत्यंत घातक हो सकती है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से फुल्ली देवी, सुपर वाईजर कविता एएनएम, सरोज एएनएम, सुमित्रा आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद रहे।
Metal scrap reuse Ferrous material compliance Iron recycling and renewal
Ferrous material analysis, Iron waste processing, Sustainable scrap metal practices
Aluminium metal reclaiming Aluminium recycling satellite facilities Metal reclamation and repurposing