बच्चों को लगाए रूबेला नामक बीमारी से बचाव के टीके
सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित) – नरसिंह दास पब्लिक स्कूल में टीकाकरण अभियान को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। एस.एम.ओ डा. कृष्णकांत ने बच्चे को टीका लगाकर अभियान की शुरूआत की। स्कूल की प्रधानाचार्य डा. निशा गुप्ता ने 9 से 15 साल तक की आयु के सभी बच्चों को अब खसरा के साथ ही रूबेला नामक बीमारी से बचने का टीका भी लगाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए गए निर्णय के अनुसार मिजल्स रूबेला नामक कंपेन मिशन मोड में शुरू की जा रही है। डा. कृष्णकांत ने बताया कि रूबेला बीमारी खसरा बीमारी से मिलती जुलती है। महिला को यह बीमारी होने पर बच्चा अपंग तक पैदा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का वायरस खत्म करने के लिए खसरा बीमारी के टीके के साथ ही टीकाकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण में सभी स्कूलों को लिया गया है। इस अवसर पर स्कूल के सैंकड़ो बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए टीके लगाए गए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल निशा गुप्ता, प्रशासक मधु गुप्ता, निदेशक वी.पी भाटिया डा. कैलाश, ए.एन.एम गुरप्रीत, रेखा और सिमी समेत स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।