Haryana
वैदिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा दिवस एवं देश को एकता-अखंडता के एकसूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती को समर्पित माता चन्नन देवी आर्य कन्या गुरुकुल पिल्लूखेड़ा में लिखित एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता गुरुकुल के संस्थापक स्वामी धर्मदेव महाराज ने की तथा बतौर मुख्ख्यातिथि एसएचओ रोहताश सिंह ने शिरकत की।
इस मौके पर प्रधान यादविंद्र बराड़, मंत्री संजीव मुआना व धर्माचार्य कमलेश शास्त्री ने विशेष रूप से शिकरत की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मनीष आर्य व नरेन्द्र आर्य ने निभाई। प्रतियोगिता में माता चन्नन देवी आर्य कन्या गुरुकुल पिल्लूखेड़ा की टीम प्रथम, बाल विकास सीनियर सैकेंडरी स्कूल धडौली दूसरे व जय हिंद विद्यालय बराह कलां की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिकाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली प्रतिभागिता टीम को 5100 रूपए, द्वितीय आने वाली टीम को 3100 रूपए व तृतीय स्थान पर आने वाली को 2100 रूपए इनाम के रूप में दिए गए। अपने संबोधन में एसएचओ रोहताश सिंह ने कहा कि जीवन में प्रतियोगिता का विशेष महम्व है और प्रतियोगिताएं जीवन में निखार लाने का काम करती हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को हरियाणा दिवस की बधाई दी।