हरियाणा

टूटी सडक़ बनवाने के लिए महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – पिछले कई महीनों से उखाड़ी गई नगर के हाट रोड़ पर पशु चिकित्सालय के साथ वाली गली को बनवाने के लिए इस कालोनी की अनेक महिलाएं नगर के मिनी सचिवालय पहुंची और एसडीएम मनदीप कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सोना जैन, संतोष, निर्मला, मुकेश, गीता, पिंकी, ऊषा, निर्मला, किताबों व राजरानी समेत अनेक महिलाओं ने कहा कि वार्ड नंबर 13 में पशु चिकित्सालय के साथ लगती गली जो पिछले कई महीनों से उखड़ी पड़ी है, जिसे आजतक भी नहीं बनवाया गया है। वहीं इसी गली में निकासी के नाले को भी तोड़ दिया गया था वह भी नहीं बना है।

पानी की निकासी नहीं होने के कारण घरों का पानी गली में इकठ्ठा हो रहा है और यहां पर बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। गली टूटी होने के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। बारिश के दिनों में तो स्थिति ओर अधिक गंभीर हो जाती है। आज भी इस गली में एक महिला को काफी चोटें आई हैं। इस बाबत नगर पालिका सफीदों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई थी इस गली को जल्द पक्का करवाकर उन्हें समस्या से निजात दिलवाई जाए। महिलाओं का ज्ञापन लेकर एसडीएम मनदीप कुमार ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इस मामले में नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला का कहना है कि इस सडक़ को बनाने के लिए टैंडर बहुत पहले हो चुके हैं लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के सिवरेज दबाने का कार्य चला हुआ था। सिवरेज दबाने वाले ठेकेदार के ढुलमुल रवैये के कारण यह कार्य बंद पड़ा है। वे स्वयं जन स्वास्थ्य के अधिकारियों से इस बाबत अनेक बार मिल चुके हैं। इस गली में सिवरेज के मेनहोल बनाए जाने अभी बाकी हैं। जैसे ही सिवरेज का कार्य संपन्न होगा उसी वक्त सडक़ बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button