सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – शहर की शान मुख्य धार्मिक स्थल बाबा गैबी साहब मंदिर के पास गन्दगी का साम्राज्य फैला रहता है। प्रशासन है कि इस के लिए आंख मूंदे रहता है। क्षेत्र के समाजसेवी स. हरचरण सिंह, प्रवीण गोयल, सुमित कुमार, रजत बतरा आदि का कहना है कि यूं तो सरकार स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन शहर के मुख्य धार्मिक स्थल के पास इतनी गन्दगी रहती है कि वहां हर समय बदबू आती रहती है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु जब यहां से गुजरते हैं, तो उनको मुंह पर कपड़ा रखकर जाना पड़ता है। प्रशासनिक अधिकारी भी इस गन्दगी को अनदेखा करके निकल जाते हैं। केवल इस जगह ही नहीं शेष शहर का भी यही हाल कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्या हम जनता के टैक्स के पैसे स्वच्छता अभियान पर खर्च नहीं हुए। यदि हां, तो फिर शहर की सफाई सही तरीके से क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने प्रशासन को आगाह किया कि या तो गैबी साहिब मंदिर आदि के पास फैली गंदगी को उठावाया जाए, नहीं तो शहर के जागरूक लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार तथा प्रशासन की होगी।
Scrap metal community engagement Ferrous material industry trends Iron reclamation plant
Ferrous material sellers, Iron scrap recycling operations, Metal recycling procurement
Aluminium scrap best management practices Aluminum scrap repackaging Scrap metal reclamation and repurposing facility