हरियाणा

पहलवानी और राजनीति पर हरियाणा की खाप पंचायतों ने कही यह बात

Khap Panchayats of Haryana said this on wrestling and politics

सत्य खबर, जींद ।
जींद की कंडेला खाप, माजरा खाप, नौगामा खाप, बिनैन खाप समेत जिले की 24 खापें पहलवानों के समर्थन में उतरी हैं। उन्होंने साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास और बजरंग पूनिया के पद्मश्री लौटाने के फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की है। कंडेला खाप के ओमप्रकाश, माजरा खाप के प्रधान गुरविंद्र सिंह संधू, प्रवक्ता समुंद्र सिंह फोर ने कहा कि बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे खिलाड़ी देश का गौरव हैं। साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती छोड़ने, बजरंग पूनिया द्वारा पद्मश्री लौटाने के फैसले से खापों को भी ठेस पहुंची है और खापें उनके समर्थन में खड़ी हैं और मांग करती है कि फेडरेशन को ऐसे लोगों से मुक्त करवाया जाए, जिससे खिलाड़ी इस तरह के फैसले लेने को मजबूर हो रहे हैं।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

सर्व खाप के अंतर्गत आने वाली 24 खापों के प्रतिनिधियों दिलबाग कुंडू, सोमदत्त शर्मा, ओमप्रकाश, वीरेंद्र सिंह, उमेद लोहान ने कहा कि इस तरह के फैसले से तो अखाड़े खाली हो जाएंगे। पद्मश्री खिलाड़ी बजरंग पूनिया को प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा और मजबूरी में वह सड़क पर अपना अवॉर्ड रखकर चला गया। खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए और न ही राजनीतिक लोग शामिल किए जाने चाहिए।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button