हरियाणा

संगठनों के बाद अब गरजे बसपा कार्यकर्ता एससी एसटी एक्ट के विरोध में किया प्रदर्शन

सत्यखबर,रेवाड़ी( संजय कौशिक )

एससी एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले के बाद इस वर्ग में पनपा रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज रेवाड़ी में न केवल जोरदार प्रदर्शन किया, बल्कि जिला सचिवालय पहुंच प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन सौंप सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ऐसे अनेक कानून हैं, जिनमें आज भी संशोधन की जरूरत है, लेकिन उन पर कोई विचार नहीं किया जा रहा। एक्ट में इस तरह बदलाव करना इस वर्ग के सम्मान को ठेस पहुंचाना है। वे सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन यह फैसला पहले से दबे कुचले समाज को और अधिक दबाने की कोशश है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते संशोधन नही हुआ तो वे सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे और आने वाले चुनावों में सरकार को सबक सिखाएंगे।

Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!
Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!

 

Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!
Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!

Back to top button