हरियाणा

सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक घायल

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के सफीदों-गोहाना मार्ग पर हाट-कारखाना गांवों के बीच एक सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के बहादुरपुर गांव के दो युवक बीत गई रात करीब 9 बजे मोटरसाईकिल पर सवार होकर मौरखी गांव से अपनी बुआ के लडक़े को लेने के लिए जा रहे थे कि हाट-कारखाना गांवों के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में उनकी मोटरसाइकिल आ गई।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

इस घटना में गांव बहादुरपुर का विकास (17) की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा युवक गुरूदेव घायल हो गया। दोनों को सफीदों के सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने विकास को मृत्त घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने विकास का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। मृत्तक युवक विकास 11वीं कक्षा का छात्र था। शनिवार दोपहर को विकास का बहादुरपुर गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button