हरियाणा

सफाई कर्मचारियों ने मांग न मानने पर भूख हड़ताल की शुरू

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत 9 मई से सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल 14वें दिन भी जारी रही। हड़ताल को कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर ने समर्थन देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इससे पहले कर्मचारियों ने शहर में प्रर्दशन करते हुए तानाशाही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में नगर परिषद कर्मचारी प्रधान जगदीश सिंह, उपप्रधान विरेन्द्र सिंह, राजाराम बेदी, सुरेश कुमार व अग्निशमन कर्मचारी राजा सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ घर-घर जाकर आम जन को सरकार की जन विरोधी नीतियों से अगवत करवायेगा। प्रभा माथुर ने प्रदेश सरकार को अनुभवहीन बताते हुए दमनकारी नीतियों की सरकार बताया। उन्होंने सरकार की नीतियों की गलत ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी व पूरी पार्टी तन-मन-धन से आपके साथ है। इस मौके पर कमलजीत, विनोद कुमार, रामनिवास, प्रवीण, विरेन्द्र सिंह, राजाराम, सावित्री देवी, राजेन्द्र टेहरपुरिया, कर्मबीर शर्मा, नरेश दनौदा आदि मौजूद थे।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button