हरियाणा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धाजंलि

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-भारत को आधुनिक भारत, राज को पंचायती राज और युवाओं को प्रगति पथ का सारथी बनाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हमारी सांसो में सदा-सदा के लिए जीवित रहेंगे। यह शब्द कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला ने उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर कहे। प्रभा माथुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक साफ छवि के नेता थे और उनकी इच्छा थी कि पंचायतों को भी गांव में वही शक्तियां मिले जो संसद और विधानसभाओं में उनके नुमाइंदों को प्रदान की जाती हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने सदा गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने नरवाना हल्के का हवाला देते हुए कहा कि एक बार वे नरवाना आए थे, तो उन्होंने सच्चाखेड़ा के पास लिंक रोड की तरफ़ अपनी गाड़ी घुमा दी और देखते ही देखते सरकार की तरफ से भिखेवाला गांव में राज दरबार लग गया। भिखेवाला के लोग आज भी उस दिन को याद करते नहीं थकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक सच्ची सिपाही होने के नाते वह ऐसे ईमानदार और गरीबों के हिमायती देशभक्त नेता को शत-शत नमन करती है।

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?
Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?

Back to top button