सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – दनौदा के सरस्वती स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपलब्धि पाते हुए स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र सुमित अंग्रेजी माध्यम में पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भिवानी में छात्र को सम्मानित किया गया। स्कूल कमेटी के सदस्य मेहर सिंह नैन ने बताया कि सुमित ने दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम से 500 अंको में से 496 अंक प्राप्त किए थे और यह पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था।
इस प्रकार ग्रामीण आंचल के स्कूल के छात्र द्वारा इतने बड़ी उपलब्धि प्राप्त करना गौरव की बात कही जा सकती है। इसके लिए छात्र सुमित को स्कूल स्टाफ द्वारा भी सम्मनित किया गया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि यह स्कूल ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों को छूता जा रहा है, बल्कि इस स्कूल के हैंडबॉल खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाते आये हैं।
Metal waste management and recycling Ferrous material employee training Iron and steel waste management
Ferrous material tracking, Iron scrap salvage, Scrap metal reclaiming yard
Scrap aluminium secondary market Scrap aluminium value Metal scrap recovery and reprocessing